युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद
रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्र के रावांभाठा में बीती रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची खमतराई पुलिस ने युवक के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक शैलेन्द्र साहू आजाद चौक रावांभाठा का रहने वाला था। मृतक ट्रांसपोर्ट नगर में रोजी मजदूरी करता था। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। बुधवार को जब शैलेंद्र सुबह देर तक नहीं उठा तो उसके पिता कुलेश्वर ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो शैलेन्द्र फांसी पर लटका मिला। पिता ने इसकी सूचना तत्काल खमतराई पुलिस को दी। मौके में पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है। बताया जाता है कि सुसाइड नोट में वह अपनी मां से माफी मांगते हुए अपनी मर्जी से आत्महत्या करना लिखा है। बहरहाल पुलिस मामले में पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मामले को जांच में लिया है।