सीमेंट गोदाम के सहायक मैनेजर का अपहरण

सीमेंट गोदाम के सहायक मैनेजर का अपहरण

जशपुर। सीमेंट गोदाम में सहायक मैनेजर के तौर पर काम करने वाले 32 वर्षीय युवक का मंगलवार की रात दो अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया. पुलिस के आला अधिकारी मामले की पुष्टि कर रहे हैं.जानकारी के अनुसार, पत्थलगांव के सीमेंट व्यापारी मदन अग्रवाल के साईंटांगरटोली स्थित सीमेंट गोदाम में बतौर सहायक मैनेजर कार्यरत सद्दाम हुसैन मंगलवार की रात काम खत्म कर अपने गांव लोदाम लौट रहा था. इस दौरान दो अज्ञात लोग उसे जबरन मोटर साइिकल में बिठाकर ले गए. युवक के अपहरण की पुष्टि सरगुजा आईजी केसी अग्रवाल ने की है. लेकिन मामले में जशपुर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. गौरतलब है कि साईंटांगरटोली गांव झारखंड की सीमा से सटा गांव है.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.