सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 13 को
मुंगेली। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 13 मई 2019 को समय सीमा के पश्चात कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुंगेली, लोरमी, पथरिया एवं सरगांव को जानकारी सहित उपस्थित होने के लिए कहा गया है।