प्रथम अपीलीय अधिकारियों की कार्यशाला 11 को

प्रथम अपीलीय अधिकारियों की कार्यशाला 11 को

रायपुर। सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की एक दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 11 मई को सुबह 11 बजे न्यू सर्किट हाऊस न्यू कन्वेंशनल हॉल रायपुर में किया गया है।

राज्य सूचना आयुक्त श्री एम. के राऊत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर संचालक नागरिक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री सौमिल रंजन चौबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला में प्रो. तपेश चन्द्र गुप्ता मास्टर ट्रेनर छत्तीसगढ़ कॉलेज सूचना के अधिकार अधिनियम की संक्षिप्त जानकारी देंगे। इसके तहत् आवेदन की प्रक्रिया एवं शुल्क, और सूचना से आशय, आवेदन का निराकरण, फीस एवं समय-सीमा का विवरण, सूचना का प्रकटीकरण से छूट, सूचना देने से इन्कार करने की वजह, पृथक्करणीयता एवं पर व्यक्ति सूचना के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

इसी प्रकार मास्टर ट्रेनर द्वारा सूचना के अधिकार के तहत् रिकॉर्ड का संधारण, सूचनाओं का स्व-प्रकटीकरण केन्द्रीय एवं राज्य सूचना आयोगों की शक्तियॉ एवं कार्य, अपील एवं शास्तियॉ, अपीलीय अधिकारियों की भूमिका, दायित्व, शक्तियों एवं कार्य, सहायक जनसूचना अधिकारी/जनसूचना अधिकारियों की भूमिका, दायित्व, शक्तियॉ एवं कार्य। इसके बाद परिचर्चा एवं कार्यशाला का समापन होगा। आभार प्रदर्शन श्री सौमिल रंजन चौबे, अपर संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा किया जाएगा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.