महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 15 जवान शहीद, एक ड्राइवर की मौत
नागपुर। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, गढ़चिरौली में पुलिस के एक नक्सल विरोधी दस्ते C-60 के 15 जवान और एक ड्राइवर एक बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद हो गए हैं। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार यह IED ब्लास्ट गढ़चिरौली जिले के दादापुर रोड पर हुआ है। महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुंगतीवार ने कहा कि गढचिरौली में हुए नक्सली हमले में 15 जवान और एक ड्राइवर की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि विस्फोट आज दोपहर हुआ जब जवान क्षेत्र में एक ऑपरेशन पर निकले थे। सुरक्षा बलों के दो वाहन जब नागपुर से लगभग 250 किलोमीटर दूर स्थित कोच्चि की ओर दादापुर रोड से गुजर रहे थे, तो नक्सलियों ने IED विस्फोट कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में जवानों पर हुए नक्सली हमले की निंदा की है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि मैं सभी बहादुर जवानों को सलाम करता हूं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। ऐसी हिंसा करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।’
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा “ नक्सलियों के इस कायराना हमले में सी-60 बल के हमारे 16 जवान शहीद हो गए हैं और मेरी संवेदनाए शहीद जवानों के परिजनों के साथ हैं। मैं पुलिस महानिदेशक और गढ़चिरौली के पुलिस प्रमुख के संपर्क मेंं हूं।” मुख्यमंत्री ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि नक्सली समस्या से और कड़ाई से निपटा जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में भामरागढ़ के पास पिछले साल 22 अप्रैल को सुरक्षा बलों ने 40 नक्सलियों को मार गिराया था। यह आईईडी विस्फोट उसी का बदला माना जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि टीम को घटनास्थल पर भेजपा गया है और घायलों को गढ़चिरौली के एक अस्पताल में भेज दिया गया है।
इससे पहले नक्सलियों ने बुधवार सुबह गढ़चिरौली के कुरखेड़ा उप-जिले में निजी ठेकेदारों से जुड़े तीन दर्जन वाहनों को आग लगा दी। यह वाहन दादापुर गांव के पास एनएच 136 के पुरादा-यरकद सेक्टर के लिए निर्माण कार्यों में लगे हुए थे।