मुख्यमंत्री तीन जनवरी को दुर्ग जिले के दौरे पर
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 03 जनवरी को दुर्ग जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सवेरे 10.30 बजे रायपुर से कार द्वारा रवाना होकर 11 बजे भिलाई-3 (जिला-दुर्ग) पहुंचेंगे और वहां से दोपहर 12.30 बजे भारी औद्योगिक क्षेत्र, हथखोज आएंगे। मुख्यमंत्री वहां विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। श्री भूपेश बघेल दोपहर 2.05 बजे दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह तथा शाम 4 बजे एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।