सूने मकानों की करता था रेकी,फिर चोरी
रायपुर। भाटागांव के सूने मकान में नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर नकबजन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से चोरी की घटना देता था। आरोपी के कब्जे से चोरी गए जेवरात बरामद किया गया है। जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख बतायी गई है। आरोपी पहले भी चोरी/नकबजनी के प्रकरणों में जेल जा चुका है। भाटागांव निवासी आभाष ठाकुर पर्यटन विभाग में नौकरी करता है। वर्तमान में उसका ट्रांसफर जगदलपुर हो गया है। 21 अप्रैल से वह जगदलपुर गया था। 28 अप्रैल को लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ था। घर की मेन गेट का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी की जेवर एवं ऊपर किराएएदार की आलमारी में रखे जेवर को चोरी कर ले गया था।