मिक्की-मौत मामले की गुम मर्ग डायरी मिली
रायपुर। चर्चित मिक्की मेहता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु प्रकरण की डायरी मिल गई है। यह डायरी डीजी गिरधारी नायक को सौंप दी गई है। नायक निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता के खिलाफ शिकायतों की पड़ताल कर रहे हैं। मिक्की मेहता की मर्ग डायरी जिला अदालत से मिली है। यह डायरी सालों से गुम थी। इसमें मिक्की मेहता मृत्यु प्रकरण की पुलिसिया जांच रिपोर्ट है। मर्ग डायरी नहीं मिल पाने के कारण निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता के खिलाफ शिकायतों की जांच आगे नहीं बढ़ पा रही थी। शिकायतों में मिक्की मेहता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का भी जिक्र है। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने अपनी शिकायतों में मिक्की मेहता प्रकरण का विस्तृत उल्लेख किया था और इसकी जांच की मांग की थी। मिक्की मेहता की मौत के लिए निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है। खुद मिक्की मेहता की मां श्यामा मेहता और भाई माणिक मेहता इसके लिए बरसों से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।