स्वास्थ्य सुविधाओं की गई समीक्षा
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री बनसोड़ ने स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि चालू ग्रीष्म ऋतु में डिहाईड्रेशन जैसे मौसमी बीमारी होने की ज्यादा संभावना होती है। इसकी रोकथाम के लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में जीवन रक्षक दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए सभी कार्यालय प्रमुख और सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कार्यालय में जीवन रक्षक दवाईयां उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों की रख-रखाव, साफ-सफाई, उपलब्ध सुविधा, सामाग्री, दवाईयां, पेयजल, विद्युत, शौचालय के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को स्वास्थ्य केन्द्रों का सतत भ्रमण करने और सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री बनसोड़ ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत जनता से जुड़े सभी विभागों द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली सेवाओं को सूचीबद्ध किया गया है। इसके साथ ही आवेदक को कितने दिनों में सेवाएं उपलब्ध करानी है इसके लिए निश्चित समय-सीमा भी निर्धारित की गई है। इसलिए इस अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने जिले में संचालित अन्य योजनाओं की प्रगति के बारे में भी विस्तारपूर्वक समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत, अपर कलेक्टर द्वय श्रीमती लीना कोसम, श्री ए.के. धृतलहरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
