मुख्य नगर पालिका अधिकारी वर्ग ख व ग परीक्षा 5 को
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित मुख्य नगर पालिका अधिकारी वर्ग ख एवं ग परीक्षा 2018 परीक्षा 5 मई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित 34 परीक्षा केन्द्रों में संचालित किया जायेगा। उक्त परीक्षा के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पूनम शर्मा को नोडल अधिकारी एवं समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन श्री के.एस. पटले को कंट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टोरेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक 6 में कंट्रोल रूम की स्थापना किया गया है।