नाबालिग लड़की का किडनैपर गिरफ्तार
कवर्धा। एक नाबालिग लड़की के पिता ने 21 अप्रैल को अचानक घर से बेटी के गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. प्रभारी उपनिरीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी.जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीम ने अलग-अलग स्थान पर लगातार जांच पड़ताल शुरू कर दी. पडताल में सच सामने आया कि दामापुर गांव के ही बल्लाकुमार पाठे को लड़की को बहला-फुसलाकर कहीं ले जाते हुए देखा गया है. लड़की के घर से गायब होने के दिन से ही आरोपी बल्ला कुमार पाठे भी घर पर नहीं है तथा परिजनों के बयान के आधार पर बल्ला कुमार पाठे के विरुद्ध अपराध क्रमांक 94 /19 धारा 363 भा द वि एवं पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया.
पुलिस अधीक्षक को मुखबीर के माध्यम से पता चला की आरोपी वर्तमान में महाराष्ट्र के पुणे में रह रहा है सूचना पर तत्काल दामापुर पुलिस टीम महाराष्ट्र पुणे रवाना हुई और लोकेशन के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेते हुए अपहरण की हुई लड़की को सही सलामत परिवार वालों को सौंपा गया. आरोपी को पुलिस हिरात में ले लिया गया है.