तेज रफ्तार बस खड़ी ट्रक से टकराई, यात्री घायल

तेज रफ्तार बस खड़ी ट्रक से टकराई, यात्री घायल

अम्बिकापुर। बलरामपुर मुख्य मार्ग ककना के समीप मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार बस खड़ी ट्रक से जा टकराई। जिससे बस में सवार दर्जनभर यात्री घायल हो गए सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियों ले जाया गया। वहीं एक गंभीर 15 वर्षीय किशोर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।

घटना के संबंध में बोरियो चौकी प्रभारी ने बताया कि छाबड़ा बस क्रमांक सीजी 15 ए बी 0211 सवारियों को लेकर अंबिकापुर से रामानुजगंज जाने के लिए निकली थी। तभी चालक बस को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ककना के समीप गंजास नाला के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक को ठोकर मार दी। जिससे बस में बैठे करीब एक दर्जन यात्री जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर वलियों पुलिस चौकी मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.