स्ट्रांग रूम में हैं चौकस व्यवस्था
जांजगीर-चांपा। लोकसभा निर्वाचन के मतदान पश्चात ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट को शासकीय पालिटेक्निक कालेज भवन के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। इसकी सतत निगरानी के लिए केन्द्रीय पुलिस बल के जवान तैनात और सीसी कैमरा से भी निगरानी की जा रही है। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने विभिन्न विभागों के 15 अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई है। ये अधिकारी तीन शिफ्ट में निगरानी करेंगे।
जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार संयुक्त कलेक्टर श्री एसएस पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री रामकुमार कृपाल और एसडीएम जांजगीर श्री के एस पैकरा को 24 अपै्रल से 30 अपै्रल तक निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार एक मई से सात मई तक तहसीलदार प्रमोद गुप्ता, रामविजय शर्मा और श्रम पदाधिकारी श्री वि आर पटेल ड्यूटी करेंगे। कार्यपालन अधिकारी श्री एस पी सिंह, उप संचालक कृषि श्री एम आर तिग्गा और उप संचालक पशुचिकित्सा श्री विके पटेल 8 मई से 14 मई तक, सहायक संचालक उद्यान श्री नागेन्द्र सिंह पटेल, कार्यपालन अभियंता आरईएस श्री नरसिंह सिदार, कार्यपालन अभियंता पीएचई श्री एच आर मरकाम 15 से 21 मई तक और उप संचालक समाज कल्याण श्री तिल्केश प्रसाद भावे, सहायक संचालक रेशम श्री सुरेश कुमार पटेल और जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. यशपाल धु्रव 22 व 23 मई को ड्यूटी करेंगे।
