जोगी ने हिमाचल में मनाया जन्मदिन
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बयान जारी किया गया कि जन्मदिन नहीं मनायेंगे इसलिए कि नक्सल हत्या,श्रीलंका की घटना जैसे कई मामलों से वे आहत हैं। मितान दिवस के रूप में जोगी के समर्थकों ने सागौन बंगले में आयोजन किया। लेकिन हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने केक काटा। इस दौरान अजीत जोगी के साथ उनकी पत्नी रेणु जोगी, बेटा अमित जोगी, बहू ऋचा जोगी और विधायक धर्मजीत सिंह साथ थें।