मिट्टी धंसने के एक ग्रामीण की मौत
जशपुर। जिले के बीजाघाट में मिट्टी खदान धसकने से चार ग्रामीण दब गए। जब तक कि ग्रामीणों को मिट्टी से बाहर निकाला गया, तब तक एक की मौत हो गई जबकि तीन की हालत नाज़ुक बनी हुई है।बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत मुढी के आश्रित ग्राम बीजाघाट में यह हादसा तब हुआ जबकि खपडा मिट्टी लेने भडिया मिट्टी खदान ग्रामीण करीब दस बजे गए थे। अचानक यह खदान धसकी और चारों ग्रामीण उसकी जद में आ गए। 39 वर्षीय मत्थू राम की मौत हो गई जबकि तीन अन्य को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।