फायर एण्ड इवेकेशन एवं नेशनल फायर एण्ड इवेकेशन ड्रील का आयोजन 21 जनवरी को
जांजगीर-चांपा। जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर ने आज यहां बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत आग और निकासी ड्रील (पितम – मअंबनंजपवद कतपसस) राष्ट्रीय आग और निकासी ड्रील (दंजपवदंस पितम – मअंबनंजपवद कतपसस ) का आयोजन 21 जनवरी को किया जा रहा है। जहां शिक्षकों एवं छात्रों के मध्य अग्नि सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने अकलतरा, बलौदा, बम्हनीडीह, नवागढ़ एवं पामगढ़ के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को उनके क्षेत्र के अंतर्गत अग्निशमन सेवा विभाग के अग्नि अनुभाग से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।