सेंट्रल जेल में मिले 13 नए मानसिक रोगी
बिलासपुर। सेंट्रल जेल में जिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। इसमें 13 नए मानसिक रोगियों का पहचान की गई। उन्हें डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार करने की सलाह दी गई। बिलासपुर सेंट्रल जेल में आयोजित मानसिक स्वास्थ कैंप में शनिवार को 13 नए मानसिक रोगियों की पहचान की गई। यह सब हाल ही में जेल में लाए गए हैं। सभी नए मानसिक रोगियों की काउंसलिंग की गई और उन्हें उपचार पर रखा गया है। यह कैंप जिला मानसिक स्वास्थ कार्यक्रम के अन्तर्गत किया गया था।