इंस्पायर अवार्ड के लिए पंजीयन 30 जुलाई तक
जांजगीर-चांपा। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग नई दिल्ली द्वारा इंस्पायर अवार्ड मानक 2019-20 के लिए आनलाईन नामिनेंशन प्रारंभ हो गया है। नामिनेशन की अंतिम तारीख 30 जुलाई है। जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में कक्षा 6वीं से 10वीं के विद्यार्थियों का पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन के साथ मॉडल का आईडिया भी बताना होगा। विद्यार्थियों को अपना पूरा नाम, पता, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर और आईएफसी कोड का भी उल्लेख करना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राचार्यो एवं प्रधान पाठकों को इस संबंध में प्रतिवेंदन भेजने के लिए निर्देशित किया है।