कलेक्टर ने घोषित की स्कूलों में छुट्टियां
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भीषण गर्मी और तेज धूप से लोग बेहाल हैं। बिलासपुर में तापमान 44 डिग्री के पास पहुंच चुका है। ऐसे में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।जिला कलेक्टर के आदेश पर दो दिन पहले ही शासकीय और अशासकीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। इससे पहले जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर ने भीषण गर्मी को देखते हुए शुक्रवार को इस बारे में आदेश जारी कर दिए थे।