विशिष्ट योगदान देने वाले दिव्यांग सम्मानित
रायपुर। कोपलवाणी चाईल्ड वैलफेयर आर्गेनाईजेशन रोटरी क्लब आफ रायपुर ग्रेटर एवं किएटिव आईज प्रमोशन्स के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सिविल लाइस स्थित वृन्दावन हाल में दिशाएं 2019 का आयोजन किया गया इस अवसर पर क्षेत्र विशेष में उपलब्धि प्राप्त दिव्यांगों को सम्मानित किया गया।
दिव्यांग सम्मान समारोह के तहत ख्याति प्राप्त कलाकार साधना ढांढ, अनुपमा त्रिपाठी, जस्सी पिलिफ, कविता पाठक और नीलेश पाठक को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में छग के दिव्यांगता के विशेषज्ञ एवं मोटीवेशनल स्पीकर डॉ. अनु नागरकर, डॉ. अमित बरूवा तथा अनुपमा त्रिपाठी द्वारा द्वारा दिव्यांग बच्चों के माता पिता एवं शिक्षकों को दिव्यांगता के प्रति जागरुक किया गया।