तपतपाने लगी है अब गर्मी
रायपुर। प्रदेश में भीषण गर्मी का असर अब दिखाई देने लगा है। मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि आने वाले एक-दो दिनों में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग में लू चल सकती है। प्रदेश में हफ्तेभर से भारी गर्मी पड़ रही है। दिन के साथ रात भी तपने लगा है और तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री ऊपर बना हुआ है। दोपहर में सडक़ों पर सन्नाटा सा पसरने लगा है और बाजारों में भीड़ कम होने लगी है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में जिस तरह से गर्मी पड़ रही है, उससे मैदानी इलाकों में एक-दो दिनों में लू चलने की संभावना है। फिलहाल दिन और रात का तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री तक ऊपर चल रहा है। एक-दो दिन में यह तापमान उससे और ऊपर जा सकता है। दूसरी ओर हिंद महासागर में एक अवदाब बना हुआ है, जिसका असर आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु होकर बंगाल की खाड़ी तक रहेगा।