पिकअप वाहन पलटने से मरने वालों की संख्या पहुंची 8
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना इलाके के गांव धारानगर में शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार पिकअप के पलट जाने से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। रात में मृतकों की संख्या 6 थी। दो और लोगों का उपचार के दौरान मौत होने की खबर है।
दुर्घटना के वक्त वाहन में 25 बाराती बैठे हुए थे। बाराती गाड़ी गांव अमेरा से भुलसीकला जा रही थी। घायलों के मुताबिक पिकअप का चालक शराब के नशे में था। धारानगर के पास पहुंचते ही पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना भीषण था की पिकअप के नीचे दबने से 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति की मौत अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई। इस हादसे में मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।