प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित
गरियाबंद। आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित प्रयास बालक एवं बालिका आवासीय विद्यालय रायपुर में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु गरियाबंद जिले के विद्यार्थियों से आवेदन 01 फरवरी तक आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में प्रस्तुत किया जा सकता है। विद्यालय में प्रवेश चयन परीक्षा में प्राप्त मेरिट के आधार पर किया जायेगा। विद्यार्थियों को कक्षा 8वीं की परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक अथवा ग्रेड बी से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उन्हें राज्य शासन द्वारा घोषित अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग का स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवार के बच्चों को विद्यालय में सीधे प्रवेश दिया जायेगा, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक का प्रमाण पत्र आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए आदिवासी विकास विभाग, संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 56 में संपर्क किया जा सकता है।