राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और प्रेक्षक की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम सील
जांजगीर-चांपा। लोकसभा निर्वाचन में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों का भाग्य ईव्हीएम मशीनो में कैद होने के बाद ईव्हीएम मशीनें अब स्ट्रांग रूम में सील कर दी गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज बनसोड़ के मार्गनिर्देशन में भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री विरेन्द्र भूषण और प्रत्याशियों केे अभिकर्ताओ की मौजूदगी में आज पॉलिटेक्निक कॉलेज पेण्ड्रीभांठा जांजगीर में निर्मित स्ट्रांग रूम में सील कर दी गई। ये मशीने अब 23 मई मतगणना के दिन निकाली जायेगी। स्ट्रांग रूम के सुरक्षा की जिम्मेदारी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानो को सौपी गई है। इसके अलावा स्ट्रंाग रूम की मानिटरिंग के लिए सीसी कैमरे भी लगाए गये हैं। सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से भी स्ट्रांग रूम पर नजर रखी जाएगी। सीलिंग के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत, सहायक कलेक्टर श्री राहुल देव, सभी सहायक रिटर्निंग आफिसर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।