दवाइयों से भरी कार मे लगी आग
धमतरी। खरोरा के पशु चिकित्सा केंद्र के सामने खड़ी शासकीय दवाइयों से भरी कार मे अचानक आग लग गई। जिससे देखते ही देखते कार में रखी सरकारी दवाइयाँ सहित कार भी जलकर खाक हो गया। कार पशु चिकित्सा केंद्र में कार्यरत सीएल देवांगन की बताई गई है जो कि पशु चिकित्सा केंद्र का क्षेत्राधिकारी है। पशु चिकित्सा केंद्र खरोरा से गाड़ी में शासकीय दवाईयां डेरोकसन इंजेक्शन का कार्टून रखा जा रहा था उसी समय अचानक गाड़ी में आग लग गई जिससे कि सभी समान जलकर खाक हो गया।