तीसरे चरण में 117 सीटों पर 63.24 फीसदी वोटिंग के साथ मतदान सम्पन्न, किन राज्य में कितनी हुई वोटिंग यंहा देखें

तीसरे चरण में 117 सीटों पर 63.24 फीसदी वोटिंग के साथ मतदान सम्पन्न, किन राज्य में कितनी हुई वोटिंग यंहा देखें

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 15 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार तीसरे चरण में 63.24 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि ये शुरूआती जानकारी है,अभी आकड़ों में परिवर्तन भी हो सकता है। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा प्रमुख अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, पूर्व प्रधानमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं ने वोट डाले। हालांकि ये शुरूआती जानकारी है, आकड़ों में बदलाव भी हो सकता है।

असम में 78.29 फीसदी, बिहार में 59.97 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 54.03 फीसदी, दादर नागर हवेली में 71.43 फीसदी, दमन और दिउ में 65.34, गोवा में 71.09 फीसदी, गुजरात में 60.21 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 12.46 फीसदी, कर्नाटक में 60.87, केरल में 68.62 फीसदी, महाराष्ट्र में 55.05 फीसदी, ओडिशा में 57.84 फीसदी, त्रिपुरा में 71.13 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 56.36 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 78.94 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान के वक्त में देश के कई पोलिंग बूथों से ईवीएम में खराबी की खबरें भी सामने आईं। वहीं, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं की झड़प में एक मतदाता की मौत हो गई। इस चरण में असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, गुजरात की 26, गोवा की दो, जम्मू कश्मीर की एक, कर्नाटक की चौदह, केरल की बीस, महाराष्ट्र की चौदह, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की दस, पश्चिम बंगाल की पांच, दादरा और नागर हवेली की एक, दमन एंड द्वीप की एक और त्रिपुरा की एक सीट पर मतदान हुआ।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.