बेटे का अंतिम संस्कार किया और पहुंच गए वोट करने
लोरमी। खुशी के माहौल में तो सभी लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा मानते है, लेकिन एक परिवार दुख की घड़ी में भी मतदान करने पहुंचा.मुंगेली जिले के लोरमी में एक बार फिर मतदाता जागरुकता को लेकर एक ही परिवार के 15 लोगों ने वोट कर मिसाल पेश किया है.लोरमी तहसील अंतर्गत टेकनपारा मतदान केंद्र क्रमांक 205 में इस परिवार के सदस्यंों ने जब पहुंचकर वोट किया तो वहां मौजूद लोगों की आंखे भी नम हो गई है। दरअसल मुरारी ध्रुव का बेटा अजब ध्रुव कैंसर पीडि़त था और आज ही उसकीमौत हो गई। पहले परिजनों ने अंतिम संस्कार किया फिर तय किया कि वोट करने जायेंगे। इस परिवार में 15 वोटर्स हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहरी क्षेत्र ही नहीं बल्कि गांव में में मतदाता जागरूक हैं।