छात्र के मोबाइल में नक्सल वीडियो,पुलिस कर रही पूछताछ

छात्र के मोबाइल में नक्सल वीडियो,पुलिस कर रही पूछताछ

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में कुआकोंडा आवासीय पोटाकेबिन क्रमांक-1 में पढऩे वाले एक छात्र के पास से जवानों ने एक मोबाइल जब्त किया है। इस मोबाइल में पुलिस को बेहद ही चौंकाने वाले वीडियो और फोटो मिले है। छात्र की जांच में उससे 2 पैकेट मलेरिया जांच किट भी मिला है। पुलिस मोबाइल को जब्त कर छात्र से पूछताछ कर रही है।

छात्र के मोबाइल में नक्सली संगठन की तस्वीरें मिली हैं। बताया जाता है कि गर्मी की छुट्टी होने के बाद सारे बच्चे अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने इस छात्र को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर में मारे नक्सली कमांडर वर्गीस की मौत से ये काफी दुखी था। इस बात की जानकारी आश्रम प्रबंधन ने पुलिस को दी है।पुलिस के मुताबिक आश्रम के बच्चों से परीक्षा से पूर्व 18 मोबाईल जब्त किये थे, परीक्षा के बाद सभी बच्चों को मोबाइल वापस कर दिये गये। वहीं मलेरिया जांच कीट के बारे में छात्र ने बताया कि उसने अधीक्षक को बिना जानकारी के ही ये किट अपने पास रख लिया था। पुलिस के मुताबिक ये जांच किट नक्सलियों को देने जा रहा था। उक्त छात्र धुर नक्सल प्रभावित गांव जियाकोडता का रहने वाला है। यहां मोबाइल नेटवर्क भी नहीं है। इधर पुलिस ने मामले को सीडब्यूसी को सौंप छात्र को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.