ज्योतिष कहे अनुसार प्रत्याशी ने डाला वोट
दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने सुबह शुभ मुहूर्त देखकर मतदान किया, उन्हें ज्योतिष के अनुसार 10.30 बजे मतदान करना शुभ बताया गया था।बघेल अपने पत्नी के साथ स्कूटी चलाकर भिलाई के सेक्टर-5, बीएसपी इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने लाइन में लगकर मतदान किया। वहीं उनकी पत्नी रजनी बघेल और बेटी प्रतीक्षा बघेल ने भी मतदान किया।बघेल ने इससे पहले सेक्टर 5 के गणेश मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की, उसके बाद स्वयं स्कूटी चलाकर मतदान केन्द्र पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस बार देश के सारे मुद्दों पर राष्ट्रवाद का मुद्दा हावी रहा है और लोग राष्ट्रवाद के मुद्दे पर आज वोट डाल रहे हैं।