राईस मिल मलबे में मालिक के बेट समेत 3 शव बरामद

राईस मिल मलबे में मालिक के बेट समेत 3 शव बरामद

दुर्ग। दुर्ग-धमधा रोड पर ग्राम समोदा के पास श्रीसंत हरदास राम राइस मिल में रविवार को हुए हादसे में मिल मालिक के बेटे समेत 2 मजदूरों का शव आज सुबह कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। कल से बचाव टीम में 70 पुलिस कर्मी व 30 अन्य लोग जुटे हुए थे।

जेवरा सिरसा चौकी सब इंस्पेक्टर एके देवांगन ने बताया कि पुरानी राइस मिल की घिरनी में फंसी पालीथीन प्रेशर पड़ते ही भरभरा कर ढह गया था। इस हादसे में राइस मिल के मालिक के बेटे रवि केसवानी, श्याम मेहता एवं उपेंदर मुखिया की दबने से मौत हो गई। ग्राम समोदा स्थित श्री संत हरदास राम राईस मिल में रविवार की सुबह बड़ा हादसा सामने आया। कार्य के दौरान मिल का ड्रायर समेत शेड भरभराकर जमीदोंज हो गया। जिसकी जद में आने से तीन लोग दब गए थे। जिला प्रशासन व पुलिस की टीम युद्ध स्तर पर बचाव कार्य में जुटी हुई थी। मिल में दबे लोगों में राईस मिल के संचालक चेतनदास केसवानी का पुत्र रवि केसवानी भी शामिल हैं। इसके अलावा एक मिस्त्री व हेल्पर फंसा हुआ था।

यह मिल 25 वर्ष पुरानी है, जिसकी वजह से ड्रायर व शेड जर्जर हो चुका था। जर्जरता को हादसे का कारण माना जा रहा है। बहरहाल जेवरा सिरसा पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी। हादसे के दौरान राईस मिल में करीब 15 सौ क्विंटल धान रखे होने की जानकारी मिली है। धान की बोरियों को भी हादसे में नुकसान पहुंचा है। हादसे की खबर पर दुर्ग एसडीएमए तहसीलदार, दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला, पुलगांव थाना प्रभारी उत्तम वर्मा, जेवरा सिरसा पुलिस चौकी प्रभारी के अलावा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.