तेंदूपत्ता से लदे ट्रक में लगी आग,लाखों का नुकसान
रायपुर। कवर्धा जिले के पांडातराई थानाअंतर्गत आने वाले गांव सोढ़ा में तेंदूपत्ते से भरा ट्रक बिजली तार के संपर्क में आ गया और कुछ ही पल में ट्रक में आग लग गई,ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान तो बचाई लेकिन लाखों रूपयों का तेंदूपत्ते के साथ पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया।
मध्यप्रदेश के मंडला जिले के अंजनी गांव से लगभग 387 बोरी तेंदूपत्ता लोड होकर ट्रक पश्चिम बंगाल जा रहा था. इस बीच कवर्धा जिले के सोढ़ा गांव के पास बिजली के तार के संपर्क में आने की वजह से तेंदूपत्ते में आग लग गई, जो देखते-देखते पूरे ट्रक को अपनी लपेट में ले लिया. ट्रक चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई. ट्रक रायपुर का है, जिसे अबदुल खान चला रहा था.