मोदी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ निर्वाचन आयोग में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की गई है। मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने कोरबा में आयोजित सभा में जातिगत आधार पर वोट मांगा है.कांग्रेस ने इसके साथ ही मोदी के उस संबोधन का जिक्र भी अपनी शिकायत में किया है साथ में भाषण की ऑडियो क्लिप और अखबार की कतरनों को भी आयोग के पास जमा किया है. कांग्रेस की कानूनी टीम ने आयोग से मांग की है कि इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए पीएम मोदी के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार का लाभ न दिया जाए.