गरीबों के हित में काम कर रही केंद्र सरकार को समर्थन-आठवले
रायपु। केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने मंगलवार को यहां कहा कि केंद्र की सरकार देश के गरीबों-दलितों के हितों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी यहां भाजपा को अपना समर्थन देगी। आठवले ने मीडिया से चर्चा में कहा कि केंद्र की सरकार देश के गरीब दलितों के हितों में काम कर रही है। सरकार दलितों को लाभ पहुंचाने के लिए हर संभव कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को अपनी अनेक योजना के माध्यम से लाभ पहुंच रही है। गरीबों के लिए 13 सौ करोड़ गैस वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्के मकान, स्वच्छ भारत मिशन के चलते हर घर में शौचालय और आयुष्मान योजना से गरीबों को लाभ पहुंच रही है। श्री आठवले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी केंद्र सरकार की सहयोगी पार्टी है। दलितों और देश के हित की बात आती है, तो हम हमेशा देश के साथ खड़े रहते हैं। सरकार के साथ मिलकर देश के हित में काम करती है। नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब अंबेडकर के आर्दशों में चलकर देश के हित में काम किया है। मोदी जी ने 5 वर्षों में वह कर दिखाया, जो कांग्रेस की सरकार 60 वर्षों में देश के हित में नहीं कर पाई। कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस जातिवाद पर राजनीति करती है, जो लाचार और गरीब का शोषण करती रही। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सबका साथ-सबका विकास करने वाली पार्टी है।