सामान्य प्रेक्षक ने सक्ती के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया
जांजगीर-चांपा। लोकसभा निर्वाचन के लिए सक्ती के नंदेलीभांठा स्थित स्ट्रांग रूम का जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री विरेन्द्र भूषण ने निरीक्षण किया। प्रेक्षक ने मतदान सामाग्री के वितरण एवं वापसी के लिए तैयार किये जा रहे बेरिकेटिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उपस्थित अधिकारियों ने जानकारी प्राप्त की।
उल्लेखनीय है कि आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान सामाग्री वितरण एवं वापसी के लिए दो स्थानों पर स्ट्रांग रूम की व्यवस्था की गयी है। जांजगीर के पेण्ड्री स्थित शासकीय पालिटेक्निक भवन से विधानसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा, अकलतरा और पामगढ़ के मतदान दलों को सामाग्री वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार सक्ती के नंदेलीभांठा स्थित शासकीय आईटीआई भवन से चन्द्रपुर, सक्ती और जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान सामाग्री का वितरण होगा। सभी ईव्हीएम मशीन और व्हीव्हीपैट की कमीशनिंग जांजगीर के स्ट्रांग रूम में की जा रही है।