राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त लिपिक निलंबित
जांजगीर-चांपा। तहसील कार्यालय डभरा में प्राप्त शिकायत के आधार पर वहां पदस्थ सहायक ग्रेड-3 श्री शिवसिंह को नागरिकों एवं अधिवक्ताओं से दुव्र्यवहार करने एवं राजनीतिक गतिविधियों में लिप्त होने पर निर्वाचन शिकायत प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी श्री इन्द्रजीत बर्मन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। श्री बर्मन के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार डभरा तहसील कार्यालय में सहायक ग्रेड-3 श्री सिंह के दुव्र्यवहार एवं राजनैतिक गतिविधियों से लिप्त होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जांच पर शिकायत सही पायी गई। उक्त कृत्य को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन एवं आदेश की अवहेलना मानते हुए सहायक ग्रेड 3 शिवसिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। साथ ही विभागीय जांच संस्थित की गई है। निलंबन अवधि में जिला निर्वाचन कार्यालय जांजगीर को मुख्यालय निर्धारित किया गया है।