वाहनों की सघन जांच जारी
जांजगीर-चांपा। लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार बनसोड़ के मार्गनिर्देशन में 16 स्थैतिक निगरानी दल और 18 उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। जिले के बलौदा, अकलतरा, जांजगीर, चांपा, सक्ती, डभरा, मालखरौदा, जैजैपुर, पामगढ़, हसौद, बिर्रा, पंतोरा, शिवरीनारायण और चन्द्रपुर क्षेत्र में जिले के सीमावर्ती स्थानों में स्थैतिक निगरानी दल को तैनात है। स्थैतिक निगरानी दल द्वारा वाहनों की सघन जांच की जा रही है।