हुक्का बार में पुलिस ने दी दबिश, मैनेजर और कर्मचारी ही पकड़ाए
रायपुर. राजधानी के वीआईपी रोड स्थित ऊर्जा पार्क के पास स्थित 3 किंग्स हुक्का बार में अलसुबह तक हुक्का पिलाने की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा. पुलिस ने शिकायत सही पाए जाने पर हुक्का बार के मैनेजर के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.एएसपी ग्रामीण सहित अन्य पुलिस ने मंगलवार को देर रात हुक्का बार में दबिश दी. इस दौरान बड़ी मात्रा में हुक्का समेत कई फ्लेवर बरामद किए गए. मामला माना थाना इलाके का है. मामले में ओडिसा के कालाहांडी जिला के ग्राम मुकुंदपुर निवासी विद्याधर तांडी पिता गुमानी तांडी महाराष्ट्र के गोंदिया जिला के ग्राम नवेगांव निवासी अनिल भीमटे पिता मानिक भीमटे और धमतरी जिला का ग्राम रामाकुर्रा निवासी चतुर साहू पिता स्व. चिंताराम साहू को गिरफ्तार किया है.