राजनीतिक दलों की उपस्थिति में कमीशनिंग कार्य किया गया
मुंगेली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत आज मंगलवार को ग्राम चातरखार स्थित शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में अधिकारियों द्वारा ईव्हीएम, बीयू, सीयू का कमीशनिंग कार्य किया गया। लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत विधानसभा मुंगेली और लोरमी के लिए ईव्हीएम मशीन में मतपत्र जमाने का काम किया गया। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 25 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। इसलिए दो बीयू की आवश्यकता होगी। कमीशनिंग कार्य के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर, मुंगेली एसडीएम श्री अमित गुप्ता एवं लोरमी, मास्टर ट्रेनर्स एवं जोनल अधिकारी भी मौजूद रहे।