मोदी ने राहुल के बयान को साहू समाज का बताया अपमान
रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रचार के लिए पहुँचे मोदी जातिगत कार्ड खेल गए। दरअसल मोदी ने राहुल गांधी के चोर वाले बयान को मोड़ते हुए भुना लिया। मोदी ने कोरबा में भाषण के दौरान कहा कि राहुल ने एक आरोप लगाया सारे मोदी चोर क्यों है ? अब आप ये बताइए यहां जो साहू समाज है अगर वो गुजरात में होते उनको मोदी कहते. तो क्या सबके सब चोर हैं क्या ? क्या इनकों ये भाषा शोभा देती है? ऐसी भाषा बोलने वाले को उखाड़ फेंकना है.मोदी बता रहे हैं कि कर्नाटक की सभा में राहुल ने बार-बार अपनी सभाओं में इस बात का जिक्र किया।