कांग्रेस का हाथ विनाश के साथ – मोदी
कोरबा। आज जो कुछ भी छत्तीसगढ़ में हो रहा है उसके लिए सिर्फ कांग्रेस जिम्मेदार है,नक्सलियों का हौसला बढऩे के कारण हो रहा है। कोरबा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नक्सलियों के समर्थकों से आपको सावधान रहने की जरुरत है। कांग्रेस के घोषणा पत्र को पीएम ने ढकोसला पत्र बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने ऐलान किया है कि अगर दिल्ली में उसकी सरकार आती है तो वह देशद्रोह कानून खत्म कर देगी। जो लोग नक्सली गतिविधियां करते हैं उनको बचाने की कोशिश कर रही है। पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ को लैंडमाइन चाहिए या बिजली और पानी की लाइन चाहिए, ये छत्तीसगढ़वासियों को तय करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ विनाश के साथ है। संबोधन की शुरुआत में दिवंगत विधायक भीमा मंडावी और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जवान सरहद पर देश की रक्षा कर रहे हैं। आतंकियों से लड़ रहे हैं। लेकिन कांग्रेस उन जवानों के सुरक्षा कवच को छिनना चाहती है। कांग्रेस के इस ऐलान से हिंसा और आतंक फैलाने वाली ताकतें खुशी से नाच रही है। मोदी ने आरोप लगाया कि कांंग्रेस जमीन से इतना कट चुकी है कि उसे देश के लोगों के भावनाओं की कद्र ही नहीं है। मोदी ने आयुष्मान भारत योजना और पीएम किसान योजना को लेकर भी कांग्रेस और छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की सूची उपलब्ध नहीं करा रही है। मोदी ने कहा कि लोगों को धोखा देने में कांग्रेस ने पीएचडी कर रखी है। मोदी ने कहा कि हमारी सरकार जब पुन: आएगी तो प्रधानमंत्री किसान योजना को सभी किसानों के लिए लागू कर दिया जाएगा। साथ ही किसानों के लिए 60 साल की आयु के बाद नियमित पेंशन की व्यवस्था करेंगे। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि 2022 में जब आजादी के 75 साल होंगे तब सभी के पास अपना पक्का घर होगा।
00 नक्सली समर्थकों से सावधान रहने दी कोरबा की सभा में नसीहत