लखमा ने पूर्व सीएम की ली जमकर चुटकी
भानुप्रतापपुर। चुनाव के मौके पर कोई भी कसर प्रचारक नहीं छोड़ते हैं चाहे इसके लिए किसी पर तंज कसना हो या टीका टिप्पणी करनी हो। ऐसे ही एक सभा में संबोधन के दौरान मंत्री कवासी लखमा ने पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह की जमकर चुटकी ली. लखमा भानुप्रतापपुर ब्लॉक के कोरर एवं केवटी पहुंचे हुए थे. कहा कि रमन सिंह फर्जी डॉक्टर है. एक दिन एक मरीज डा.रमन सिंह के पास गया. उन्होने डाक्टर की भूमिका में मरीज को पूछा गोली दूँ या इंजेक्शन. मरीज ने कहा- इंजेक्शन लगा दो. डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगा दिया. मरीज को जरा भी दर्द नही हुआ. मरीज ने कहा- बड़े अच्छे डॉक्टर हो दर्द ही नही हुआ. कितना पैसा दूँ. रमन ने कहा-100 रुपये. मरीज पैसा निकालने के लिए अपना पर्स निकाला तो इंजेक्शन पर्स में ही लगा हुआ दिखाई दिया. तो दर्द कैसे होता ऐसे डाक्टर है रमन सिंह. लखमा ने आगे कहा मोदी सरकार ने सिर्फ भाइयों और बहनों कहकर ही ठगने का काम किया है. पांच सालों में सिर्फ टॉयलेट ही बने. उसमें भी सरपंच लोग कर्ज में हैं.