मुरूम की अवैध खुदाई, पूछताछ पर महापौर से उलझे
भिलाई। पुरानी भिलाई-3 थाना अंतर्गत रविवार को पार्टी का प्रचार-प्रसार कर लौटते समय ग्राम सिरसा में अवैध रुप से मुरम व मिट्टी खुदाई करने वाले माफिया से अनुमति दस्तावेज मांगने पर महापौर श्रीमती चंद्रकांता मांडले के साथ झूमा-झटकी व वाहन चालक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, भिलाई थाना प्रभारी को की गयी है।
भिलाई चरोदा नगर निगम महापौर चंद्रकांता मांडले बताया कि पार्टी का प्रचार करने के लिए अपने वाहन से सीजी 08 एडी 2712 में महिला पार्षद नंदिनी जांगड़े समेत अन्य लोगों के साथ ग्राम सिरसा गई हुई थीं। वहां से लौटते समय जी केबिन डोंगिया तालाब में जेसीबी, चार डंपर को देखने पर मौके पर पहुंची। जहां मुरम, मिट्टी के खुदाई का परमिट दस्तावेज को मांगने पर लोगों ने वाहन मालिक संदीप के निर्देश पर खुदाई करने की बात महापौर को बताई। महापौर चंद्रकांता मांडले ने अवैध रूप से खुदाई करने वालों से कहा कि बिना परमिशन के खुदाई करना प्रतिबंधित है तो खुदाई कैसे हो रही है। इसी बात को लेकर भिलाई-चरोदा निवासी संदीप, रमन्न राव, जग्गा राव समेत अन्य छ: लोग महापौर चंद्राकांता माडले से झूमाझटकी करने लगे। महापौर के वाहन चालक रवि बघेल के साथ भी जमकर मारपीट कर वाहन को तोडफ़ोड़ करने का प्रयास किया। शिकायत बाद पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।