अग्निशमन सेवा दिवस पर दमकल विभाग ने निकाली रैली
रायपुर। अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर दमकल विभाग द्वारा रविवार को रैली निकाली गई। महानिदेशक फायर एवं एसडीआरएफ गिरधारी नायक, डीआईजी गोवर्धन दरो द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली टिकरापारा, कालीबाड़ी चौक, पुराना फायर बिग्रेड चौक, घड़ी चौक होते हुए आकाशवाणी चौक में संपन्न हुई। जनजागरूकात के लिए लोगों की इस संदर्भ में जानकारी भी दी गई।