शहरी कार्यात्मक ई-साक्षरता केंद्र में चुनावी जागरूकता कार्यक्रम
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ रायपुर के मार्गदर्शन व जिला लोक शिक्षा समिति रायपुर के समन्वय में नगर निगम बिरगांव में संचालित शहरी कार्यात्मक ई-साक्षरता केंद्र में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया।
चुनावी पाठशाला में मास्टर ट्रेनर व सहायक परियोजना अधिकारी चुन्नी लाल शर्मा के द्वारा चुनावी जागरूकता अंतर्गत महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तार से बताया गया कि 18 वर्ष पार कर चुके व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल हैं उनको अनिवार्य रूप से मतदान की प्रक्रिया में शामिल होकर अपने मत का प्रयोग लोकतंत्र की मजबूती के लिए करना चाहिए। साथ ही अपने मत का प्रयोग निर्भीक होकर करना चाहिए, बिना प्रलोभन के करना चाहिए। ई-साक्षरता केंद्र प्रभारी लोकेश कुमार वर्मा ने जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए चलाये जा रहे ई मिलेनियम चेन में जुड़ कर ऑनलाइन शपथ लेने के प्रक्रिया को चरणबध्द रूप से बताकर अनिवार्य रूप से ऑनलाइन शपथ लेकर ई मिलेनियम चेन को आगे बढाने की अपील शिक्षार्थियों से की गई।
केंद्र में उपस्थित शिक्षार्थियों को सहायक परियोजना अधिकारी चुन्नीलाल शर्मा के आग्रह पर केंद्र की शिक्षार्थी दुर्गा देवी ने अनिवार्य रूप से निर्भीक,प्रलोभनरहित मतदान करने की शपथ दिलाई। केंद्र के ई एडुकेटर खेमन चक्रधारी ने बताया कि आगामी दिनों में मतदाता जागरूकता रैली,स्वीप मेहंदी,स्वीप रंगोली व स्वीप सलाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
