मतदाता जागरूकता पर समूह चर्चा आयोजित

मतदाता जागरूकता पर समूह चर्चा आयोजित

जांजगीर-चांपा। मीडिया अनुप्रमाणन समिति (एमसीएसमसी) के सदस्यो के बीच स्वीप कार्यक्रम के तहत समूह चर्चा का आयोजन किया गया। मतदान का प्रतिशत बढ़़ाने, मताधिकार के प्रति लोगो में जागकरूता लाने जैसे मतदान से संबंधित अन्य विषयो चर्चा में शामिल किया गया। समूह चर्चा में जिला पंचायत मनरेगा के चिप्स के ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर श्री सुनील साहू, संतोष सितारे, पीआरओ श्री देवेन्द्र यादव, असिस्टेंट प्रोग्रामर श्री कमल घ्रुव, पॉलिटेक्निक के व्याख्याता श्री जयंत राय, श्री हिमांशु डहरिया, मड़वा स्कूल के व्याख्याता श्री दीपक यादव, श्री आशुतोष शर्मा शामिल हुए। समिति के सदस्यों ने जिला कार्यालय के भ्रमण किया। कार्यालय में बनाए गए आदर्श मतदान केन्द्र के सामने समूह फोटो लिया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.