मतदान हेतु मतदाताओं से कलेक्टर की अपील
मुंगेली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने मुंगेली जिले के मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने के लिए अपील की है। उन्होने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि देश के जिम्मेदार मतदाता है। लोकतंत्र में निर्वाचन में मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मतदान हम सबका नैतिक दायित्व है। आपके मतदान से हमारा लोकतंत्र सुदृढ़ एवं समृद्ध होगा। लोकतंत्र में एक-एक मत महत्वपूर्ण एवं निर्णायक होता है। इसलिए 23 अप्रैल 2019 दिन मंगलवार को प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे के मध्य भय एवं लोभ से मुक्त होकर मतदान अवश्य करें एवं आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। उन्होने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि सभी मतदातागण मतदान में शत प्रतिशत भाग लेकर जिले के मतदान प्रतिशत में अधिकाधिक वृद्धि करने में अपना अमूल्य योगदान करेंगे एवं जिले का सम्मान बढ़ायेंगे।