अनुमति नहीं होने कारण उसेंडी की सभा स्थगित
पखांजूर। चुनाव सभा के लिए निर्वाचन से अनुमति जरूरी है लेकिन पखांजूर में सभा से पहले विक्रम उसेंडी के नाम पर स्थानीय भाजपा नेताओं ने अनुमति नहीं ली थी। तहसीलदार ने खुद सभा करने से मना कर दिया। तहसीलदार के मनाही के बाद विक्रम उसेंडी बुरी तरह झेंप गये। हालांकि उन्होंने आयोजन स्थल के पदाधिकारियों पर तीखी नाराजगी भी जतायी, लेकिन नाराजगी जताने का भी कोई फायदा नहीं हुआ और उन्हें बेरंग लौटना पड़ा। हालांकि हेलीपैड पर ही मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्होंने बातचीत की और फिर वापस लौट गये। विक्रम उसेंडी को आज पखांजूर के ग्राम संगम में चुनावी सभा को संबोधित करना था, लेकिन भाजपा नेताओं की लापरवाही से काफी जिल्लत झेलनी पड़ी।