पेड़ की खोल में रखी नक्सली वर्दी व कारतूस बरामद
भानुप्रतापपुर। जिला पुलिस बल एवं बीएसएफ की टीम ने सर्चिंग के दौरान मांझी कुरूसबोड़ी के पास पहाड़ी में एक पेड़ की खोल से नक्सली सामान बरामद किया है। वहां से एक हरे रंग की वर्दी और 26 नग जिंदा कारतूस बरामद किया है। लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस अधीक्षक एल धु्रव के निर्देश पर पुलिस बल और बीएसएफ की 175वीं बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान जवानों को मांझी कुरूसबोड़ी के पास पहाड़ी में स्थित एक पेड़ की खोल में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गई हरे रंग की वर्दी और 26 नग इंसास रायफल के जिंदा कारतूस व एक रेडियो पाउच मिला है। उक्त सामानों को जवानों ने दुर्गूकोंदल पुलिस थाने में जमा कर दिया है।