निर्वाचन से संबंधित खबरो पर सतत् निगरानी
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2019 शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए जिला स्तरीय मीडिया अनुप्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। इसके लिए इलेक्ट्रानिक, प्रिण्ट एवं सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग के लिए उप ईकाईयों का गठन किया गया है। एमसीएमसी द्वारा निर्वाचन से संबंधित खबरो पर नजर रखी जा रही है। अभी तक तीन प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर सोशल मीडिया में खर्च की जानकारी मांगी गई थी। जिसमें दो प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया एकाउंट पर केवल डिजिटल सामाग्री फारवर्ड करने पर केवल इंटरनेट खर्च को स्वीकार किया है। साथ किसी भी आईटीएक्सपर्ट को भुगतान नहीं करने की बात कही है। इसी प्रकार एक प्रत्याशी द्वारा नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने पर बाजार के प्रचलित इंटरनेट खर्च व आईटी एक्सपर्ट का अनुमानित राशि दर्ज करने हेतु व्यय प्रेक्षक को जानकारी प्रेषित की गई है।