प्रत्याशी रहें खबरदार,एक नहीं तीन बार देने होंगे खर्च का हिसाब

प्रत्याशी रहें खबरदार,एक नहीं तीन बार देने होंगे खर्च का हिसाब

रायपुर। चुनाव लड़ना मतलब हिसाब-किताब भी पूरी तरह से दुरूस्त रखना होगा वरना निर्वाचन आयोग की कार्रवाई के लिए तैयार रहें। रायपुर लोकसभा निर्वाचन हेतु चुनाव लड़ रहे सभी 25 प्रत्याशियों को चुनाव के प्रचार-प्रसार व अन्य खर्चों का तीन बार ब्यौरा लेखांकन दल के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने सभी प्रत्याशियों को उनके चुनावी खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत करने हेतु तिथि निर्धारित करते हुए निर्धारित समय-सीमा में व्यय की जानकारी देने के लिए कहा है। प्रत्याशियों को निर्धारित तिथियों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कलेक्टोरेट परिसर स्थित पुराना डी.आर.डी.ए. भवन के भू-तल में स्थित लेखांकन दल के समक्ष व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करने को कहा गया है।

चुनावी खर्च का ब्यौरा जमा करने के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रमोद दुबे, संतोष यदु, अजय चकोले, छविलाल कंवर, देवकी दुबे, बनमाली छुरा, विजय कुमार कुर्रे, टार्जन जांगड़े, प्रितेश पाण्डेय, मनीष श्रीवास्तव, रामदयाल डहरिया, शंकरलाल वरदानी और संजु कुमार यादव के लिए 12, 16 व 20 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। इसी तरह सुनील सोनी, खिलेश कुमार साहू, इकराम सैफी, तामेश्वर साहू, देवेन्द्र कुमार पाटिल, योगिता बाजपेयी, शैलेन्द्र कुमार बंजारे, नवीन गुप्ता और प्रवीण जैन को 13, 17 व 21 अप्रैल को अपना व्यय रजिस्टर प्रस्तुत करना होगा। जो प्रत्याशी व्यय का रजिस्टर निर्धारित तिथि व समय में प्रस्तुत नहीं करेंगे उन्हें व्यय रजिस्टर प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए लोकसभा चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से अनुमति लेनी होती है तथा चुनाव कार्य में किए गए हर खर्च का लिखित हिसाब रखना होता है। हर प्रत्याशी के लिए लोकसभा चुनाव में व्यय की अधिकतम सीमा 70 लाख रुपए है। इसी सीमा के अंतर्गत खर्च को मान्य किया जाता है। प्रत्याशियों को अंतिम लेखा व्यय का रजिस्टर मतगणना के 30 दिनों के भीतर प्रस्तुत करना होगा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.